![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2088024837/photo-88024837.jpg)
टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी विवाद बंधन में बंधने जा रहा है। जी हां, यहां बात हो रही है फैंस के बीच लॉर्ड शार्दुल नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर की। उन्होंने हाल ही में गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई की है।
![Who is mittali parulkar कौन हैं मिताली पारुलकर? जो बनने वाली हैं 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर की दुलहनिया Who is mittali parulkar कौन हैं मिताली पारुलकर? जो बनने वाली हैं 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर की दुलहनिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88024837,width-255,resizemode-4/88024837.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Engagement) ने हाल ही में गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से सगाई की है। शार्दुल और पारुलकर की सगाई का वीडियो और फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जोड़ा अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शादी कर सकते हैं।
कौन हैं मिताली पारुलकर?
![कौन हैं मिताली पारुलकर? कौन हैं मिताली पारुलकर?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88024871,width-255,resizemode-4/88024871.jpg)
सगाई के बाद सभी जानना चाहते हैं कि मिताली पारुलकर कौन हैं? जिनके प्यार में भारतीय क्रिकेटर बोल्ड हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो मिताली बिजनसवुमन हैं। वह 'द बेक्स' की फाउंडर हैं। उनका बिजनस थाने (मुंबई में एक जगह का नाम) में चलता है।
यहां हुई सगाई
![यहां हुई सगाई यहां हुई सगाई](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88024893,width-255,resizemode-4/88024893.jpg)
सगाई का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आयोजित हुआ, जिसमें करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो सगाई के फंक्शन में लगभग 57 लोग शामिल थे। सगाई की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर मुंबई टीम के साथी रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और उनकी पूर्व IPL फ्रेंचाइजी CSK सहित ढेरों लोगों ने इस कपल को बधाई दी।
टी20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर हैं शार्दुल शार्दुल
![टी20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर हैं शार्दुल शार्दुल टी20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर हैं शार्दुल शार्दुल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88024906,width-255,resizemode-4/88024906.jpg)
शार्दुल आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में नजर आए थे, जिसका आयोजन इस वर्ष संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था। दाएं हाथ के पेसर शार्दुल को इस टी20 विश्व कप में दो मैच खेलने को मिले थे। शार्दुल ब्रेक के तहत इस समय न्यूजीलैंड के खिलाप घरेलू सीरीज से बाहर हैं। उन्होंने विश्व कप के बाद बीसीसीआई से आराम की अपील की थी।
ऐसा है शार्दुल का क्रिकेट करियर
![ऐसा है शार्दुल का क्रिकेट करियर ऐसा है शार्दुल का क्रिकेट करियर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88024924,width-255,resizemode-4/88024924.jpg)
30 वर्षीय शार्दुल ने अभी तक 4 टेस्ट, 15 वनडे और 23 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 14 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि वनडे में 22 विकेट उनके नाम दर्ज है। टी20 में शार्दुल ने 31 शिकार किए हैं। शार्दुल ने 61 आईपीएल मैचों में कुल 67 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 27.87 और स्ट्राइक रेट 18.81 रही है।