नई दिल्लीऑलराउंडर शोएब मलिक () को लेकर बाबर आजम कई मर्तबा टीम में शामिल करने की इच्छा जता चुके थे। मीडिया में कई बार खबरें आईं कि पाकिस्तान नैशनल टीम के सिलेक्टर्स बाबर की बात से सहमत नहीं थे। लेकिन, अब लग रहा है कि कप्तान बाबर की दलीलों के आगे सिलेक्टर्स ने हथियार डाल दिया है। दरअसल, शोएब मलिक को पाकिस्तान की टी-20 वल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। वह चोटिल सोहैब मकसूद की जगह टीम में शामिल हुए हैं। मकसूद इंजरी की वजह से आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप-2021 से बाहर हो गए हैं। इस बारे में चीफ सिलेक्टर मुहम्मद वसीम ने कहा, 'सोहैब मकसूद आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप से बाहर होने से दुखी हैं, क्योंकि उन्होंने इस आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की थी और शानदार फॉर्म में थे।' उन्होंने शोएब मलिक के नाम का ऐलान करते हुए कहा, 'टीम प्रबंधन के साथ चर्चा के बाद सोहैब मकसूद के स्थान पर हमने शोएब मलिक को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि शोएब का अनुभव टीम के काम आएगा।' बता दें कि शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं। उनके नाम 443 मैचों में 11033 रन दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि शोएब मलिक ने 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी की और 2009 में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के सदस्य थे। 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टूर्नामेंट को मिस किया था, लेकिन उन्होंने 2012, 2014 और 2016 के टूर्नामेंट में भाग लिया था। ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 के लिए पाकिस्तान टीम 15 अक्टूबर को दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान टीम 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलने से पहले क्रमशः 18 और 20 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगे। टीम में शामिल खिलाड़ी: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक रिजर्व खिलाड़ी - खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर
No comments:
Post a Comment