नई दिल्लीभारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर महामुकाबले के बाद एक-दूसरे को मजाक-मजाक में ही टारगेट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस क्रम में रावलपिंडी एक्सप्रेस अख्तर ने एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- प्रिय मित्र हरभजन सिर्फ आपकी टांग खिंचाई कर रहा हूं। इस पर हरभजन सिंह ने ऐसा जवाब दिया, जिसने शोएब अख्तर और उनके चाहने वालों की बोलती बंद कर दी। दरअसल, मैच से पहले के एक वीडियो में शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह से कहा था कि 24 अक्टूबर को जब पाकिस्तान जीत जाएगा तो मैं आपको कॉल करूंगा। मैं कहूंगा भज्जी माफ कर देना मैंने करोड़ों भारतीयों को दिल तोड़ दिया। शोएब ने अब इस वीडियो को शेयर किया है। बता दें कि भारत को पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के महामुकाबले में 10 विकेट से हराया था। हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर को जवाब देते हुए लिखा- बंदा बन जा.. वक्त बदलते देर नहीं लगती। आपको जल्द ही इसका जवाब मिलेगा। इस पर अख्तर डिफेंसिव नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं भारत फाइनल में पहुंचे। इससे पहले भी शोएब अख्तर ने हरभजन पर टिप्पणी की थी, जिसपर भज्जी के जवाब ने बोलती बंद कर दी थी। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप इतिहास में 13 बार दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने हुई हैं। यह पहला मौका था जब भारत मैच जीतने में कामयाब नहीं रहा। इससे पहले उसने अपने पड़ोसी देश को 12 बार धूल चटाई थी।
No comments:
Post a Comment