![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87183958/photo-87183958.jpg)
नई दिल्ली अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही टी20 विश्व कप (ICC Men's ) का हिस्सा ना हों लेकिन उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) टीम इंडिया को चीयर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। धनश्री ने डांस के जरिए कोहली एंड कंपनी का हौसला बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं। चहल टी20 विश्व कप 2021 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पर टीम इंडिया में स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) को मौका दिया गया है। धनश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हाल में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टीम इंडिया की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 वाली नेवी ब्लू जर्सी पहनकर 'घुमा के गेम दिखा...' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। फैंस को धनश्री का ये डांस खूब पसंद आ रहा है। किसी ने आग वाली इमोजी पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है तो किसी ने जर्सी के नंबर पूछकर धनश्री से मजे लिए। पत्नी की इस बेहतरीन वीडियो को देख पति युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए। चहल ने कुछ यूं किया रिएक्ट चहल ने रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है। हाल में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चहल को वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) टीम से ड्रॉप करने के बारे में कहा था कि उन्हें विश्वास है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा यूएई का विकेट धीमा होता जाएगा। ऐसे में राहुल चाहर की तेज गति से गेंदबाजी टीम इंडिया के काम आ सकती है। विराट ने कहा था कि पिछले कुछ आईपीएल सीजन से चाहर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उपरोक्त वजह से ही उन्हें टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली है। भारत का पाकिस्तान से सामना 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान ( Match) से होगा। यह मुकाबला रविवार (24 अक्टूबर 2021) को दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment