![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2086806801/photo-86806801.jpg)
नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। भारत के इस युवा खिलाड़ी ने न सिर्फ अपने खेल से बल्कि स्टाइल से भी लोगों का दिल जीत लिया। नीरज को फिल्मों में काम करने के सुझाव मिलने लगे। विज्ञापन में भी वह नजर आए। अब यह 'हरियाणे का छोरा' फैशन इंडस्ट्री में अपने जलवे बिखेरने को तैयार है। नीरज ने मशहूर डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स में फोटोशूट करवाया है और इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं।
![नीरज चोपड़ा का स्टाइल देखकर आप भी कहेंगे वाह! नीरज चोपड़ा का स्टाइल देखकर आप भी कहेंगे वाह!](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86806801,width-255,resizemode-4/86806801.jpg)
नीरज की स्माइल और स्टाइल ने लोगों के दिलों को जीत लिया। वह अपने ठेठ- देसी अंदाज में बात करते तो फैंस के चेहरे पर मुस्कान हो जाती। नीरज मुस्कुराते-मुस्कुराते हिंदी में जवाब देते तो लोग उन्हें देखते रहे। वह गांव की मिट्टी से निकलकर ओलिंपिक पोडियम तक पहुंचे। अब उन्होंने फैशन डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स में शूट करवाया है।
नीरज का स्टाइलिश लुक
![नीरज का स्टाइलिश लुक नीरज का स्टाइलिश लुक](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86807057,width-255,resizemode-4/86807057.jpg)
नीरज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'पिछले महीने रोहित बल से दिल्ली में मिलने का मौका मिला। मुझे उनके आउटफिट पहनने और उसमें शूट करवाने का मौका मिला। उनके एलिगेंट, क्लासिक कपड़े काफी पसंद आया। इन कपड़ों को अपनी अलमारी में देखने का इंतजार कर रहा हूं। '
स्टाइल ही अलग है
![स्टाइल ही अलग है स्टाइल ही अलग है](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86807223,width-255,resizemode-4/86807223.jpg)
नीरज तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही सबकी पसंद बने हुए हैं। टीवी से लेकर फैशन तक नीरज के स्टाइल की लोग दिल खोलकर तारीफ भी की।
क्या कहने
![क्या कहने क्या कहने](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86807325,width-255,resizemode-4/86807325.jpg)
नीरज की तस्वीरों पर फैंस कह रहे हैं कि वह किसी सुपर मॉडल से लग रहे हैं। कोई कह रहा है कि वह मिस्टर वर्ल्ड से कम हैं क्या?
नीरज ने रचा था इतिहास
![नीरज ने रचा था इतिहास नीरज ने रचा था इतिहास](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86807453,width-255,resizemode-4/86807453.jpg)
नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वह ओलिंपिक में ट्रैक ऐंड फील्ड में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंककर सोने का तमगा जीता था।
No comments:
Post a Comment