![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86990834/photo-86990834.jpg)
नई दिल्ली आईपीएल अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। दूसरे क्वालीफायर में आज रात कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। जो टीम हारेगी उसका सफर यही खत्म हो जाएगा। जीतने वाली 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपरकिंग्स से फाइनल में भिड़ेगी। दिल्ली ने टूर्नामेंट के यूएई चरण में पांच जीत दर्ज की हैं, लेकिन उसने जो मैच गंवाए हैं उसमें केकेआर के खिलाफ हार भी शामिल है और टीम को बदला लेने के लिए प्लेऑफ से बेहतर मौका नहीं मिलेगा। मगर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली का सफर आज ही खत्म हो जाएगा। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर ये भविष्यवाणी की है। चोपड़ा का मानना है कि आज केकेआर जीतेगी। इसके पीछे उन्होंने शारजाह के मैदान को एक बड़ी वजह बताई। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होने वाले मुकाबले में दिल्ली पर भारी दबाव होगा जबकि लगातार जीत के बाद केकेआर का आत्मविश्वास सातवें आसमां पर है। आकाश चोपड़ा की माने तो दिल्ली वही गलती दोहराने वाला है। क्वालीफायर-1 में चेन्नई के खिलाफ जब 180 रन आराम से बनते थे, लेकिन ऋषभ पंत की टीम ऐसा कर नहीं पाई और तो और आखिरी ओवर में रबाडा की जगह टॉम करन को गेंदबाजी जैसे घटिया फैसले इस मैदान पर सूट नहीं करेंगे।
No comments:
Post a Comment