![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86943908/photo-86943908.jpg)
नई दिल्ली आईपीएल के 14वें सीजन में भले ही केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला, लेकिन उनकी टीम एक बार फिर फ्लॉप ही रही। अपने पहले खिताब की तलाश कर रही पंजाब किंग्स प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। नीचे से तीसरे यानी छठे नंबर पर खड़ी टीम को अब उसके कप्तान ने ही झटका दिया है। खबरों की माने तो कप्तान केएल राहुल अब पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं रहना चाहते। अगले साल मेगा ऑक्शन में वह खुद को नीलामी में शामिल करने की सोच रहे हैं। हमारे सहयोगी क्रिकबज के सूत्रों की माने तो खबर लगते ही कई दूसरी फ्रैंचाइजियों ने उनसे संपर्क साधना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि अगले साल फ्रैंचाइजी नए सिरे से अपनी टीम तैयार कर सकेगी। साथ ही साथ टूर्नामेंट में दो नई टीम भी आने वाली है, जिससे अब फ्रैंचाइजियों की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो जाएगी। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI की ओर से हालांकि अभी तक खिलाड़ियों की रिटेंशन पॉलिसी पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। इतना तो तय है कि मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी। साथ ही राइट टू मैच (RTM) कार्ड भी एक्शन में नजर आएगा। आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम ने 14 में से छह मैच जीते तो आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला था। 13 मैच में तीन बार नॉट आउट रहते हुए उन्होंने 626 रन भी ठोके। 62.60 की बेहतरीन एवरेज के साथ ऑरेंज कैप फिलहाल केएल राहुल के ही पास हैं। आईपीएल में अपनी टीम का सफर खत्म होने के बाद अब राहुल टीम इंडिया के बायो-बबल में पहुंच चुके हैं। दूसरी ओर पंजाब किंग्स के अधिकारियों से जब पूरे मामले पर सवाल किए गए तो वह कन्नी काटते नजर आए। इसी बीच क्रिकबज को वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया में होने वाले बदलावों की भी खबर लगी है। चयनकर्ता आईपीएल में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले पेसर हर्षल पटेल, केकेआर के शानदार ओपनर वेंकटेश ओपनर और तूफानी पेसर शिवम मावी को टीम के साथ बतौर जोड़ना चाहती है। ताकि वह खिलाड़ियों को अभ्यास करवा सके।
No comments:
Post a Comment