![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86782674/photo-86782674.jpg)
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ के लिए तीन टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। चौथी पोजिशन के लिए अन्य तीन टीम के बीच कड़ी टक्कर है। अगले एक-दो दिन में पिक्चर पूरी तरह साफ हो जाएगी। इस बीच सबसे पहले क्वालीफाई करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को करार झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम करन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वर्ल्ड टी-20 से भी बाहर, बड़े भाई को मिली जगह इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड की माने तो 23 वर्षीय सैम करन के कमर के निचले हिस्से में इंजरी है, जिसके चलते वह न सिर्फ आईपीएल बल्कि वर्ल्ड टी-20 में भी नहीं खेल पाएंगे। अब सैम की जगह उनके सगे बड़े भाई टॉम करन को बतौर रिप्लेसमेंट इंग्लिश स्क्वॉड में शामिल किया गया है। RR के खिलाफ मैच में लगी थी चोट बीते शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में करन ने दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद आनन-फानन में स्कैन करवाया गया। टेस्ट में इंजरी की बात सामने आई है। अगले कुछ दिन में वह यूएई से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। स्वदेश पहुंचकर ईसीबी की मेडिकल टीम उनकी पूरी जांच करेगी। IPL 2021 में रंग में नहीं थे करन तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से बड़े शॉट लगाने में माहिर सैम करन के लिए आईपीएल का 14वां सीजन निराशाजनक रहा था। नौ मैच में उन्होंने सिर्फ 56 रन ही बनाए थे। बोलिंग में भी प्रभावी नजर नहीं आए। 9.93 की बेहद खराब इकोनमी से सिर्फ नौ विकेट ही चटका पाए। इंग्लैंड की ओर से 24 टेस्ट, 11 वनडे और 16 टी-20 खेल चुके करन के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
No comments:
Post a Comment