![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87041468/photo-87041468.jpg)
नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कोलकाता नाइट राइडर्स () के खिलाफ आईपीएल 2021 () फाइनल में टॉस के दौरान मैदान पर उतरने के साथ ही अपने नाम बड़ा रेकॉर्ड दर्ज कर लिया। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 2 बार खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम आज (15 अक्टूबर) फाइनल में आमने सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। धोनी का यह बतौर कप्तान 300वां टी20 मैच है। माही क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी हैं। सैमी ने कुल 208 टी20 मैचों में कप्तानी की है। साल 2008 से माही सीएसके की कप्तानी संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 8 बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है जिसमें से 3 (2010, 2011 और 2018 ) बार उसने चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की है। आईपीएल में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में माही की सेना मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने रेकॉर्ड 5 बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी पर कब्जा किया है। 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेंगे धोनी धोनी 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में उतरेंगे। वह साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से फाइनल खेले थे जब सीएसके को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था। बतौर कप्तान धोनी का जीत प्रतिशत 59.79 रहा है। भारत के लिए 72 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कप्तानी की धोनी ने जनवरी 2017 में टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उन्होंने भारत के लिए 72 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कप्तानी की है जिसमें 41 में जीत जबकि 28 मुकाबलों में हार मिली है। एक मैच टाई रहा है जबकि दो मैचों रिजल्ट नहीं निकल सके हैं। केकेआर के खिलाफ बतौर कप्तान 300वां टी20 मैच होगा साल 2020 में इटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी ने अब तक 299 टी20 मैचों में कप्तानी की है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच उनका बतौर कप्तान 300वां मुकाबला होगा। धोनी ने 213 मैचों में सीएसके की अगुआई की है 40 वर्षीय धोनी ने आईपीएल में सीएसके की 213 मैचों में अगुआई की है जिसमें से 130 में जीत मिली है जबकि 81 मुकाबले गंवाने पड़े हैं। धोनी ने 14 मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की भी कप्तानी की है जिसमें से 5 में जीत जबकि 9 में हार झेलनी पड़ी है। टी20 में सबसे अधिक मैचों की कप्तानी करने के मामले में धोनी टॉप पर हैं।
No comments:
Post a Comment