![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86621345/photo-86621345.jpg)
दुबईविराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावक क्रिकेटरों में शामिल हैं। 22 गज की पिच पर उनकी फर्राटा बड़े से बड़े धावकों को भी आकर्षित करता है। ऐसा बहुत कम ही होता है कि मैदान पर उन्हें कोई फील्डर रन आउट कर पाए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट ग्राउंड पर ऐसा हुआ। यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने किया। पराग की चपलता से खुद कोहली भी हैरान दिखे। यह सब हुआ पारी के 7वें आवेर में। क्रिस मौरिस की गेंद थी कोहली ने हल्के बल्ले से खेला और पॉइंट पर मिस फील्ड होते देख रन के लिए दौड़ पड़े। मिस फील्ड करने के बाद रियान पराग पलक झपकते गेंद पर झपटे और बिजली सी रफ्तार से नॉनस्ट्राइकिंग ऐंड पर पूरा जोर लगाकर थ्रो किया। जब उनके हाथ से गेंद निकली तो फर्राटा भर रहे विराट क्रीज में पहुंचने ही वाले थे, लेकिन पराग की रफ्तार कहीं तेज साबित हुई। विराट कोहली पिछड़ चुके थे। उनके क्रीज में पहुंचने से पहले ही स्टंप्स बिखर चुके थे। दूसरे छोर पर केएस भारत हैरान थे, उन्हें इसका अंदाज लग गया था कि कोहली आउट हैं। दूसरी ओर, कोहली भी इस बात को भांप चुके थे। आखिरी फैसला थर्ड अंपायर ने किया और कोहली को माइक्रो सेकंड के फासले से अपना विकेट गंवाना पड़ा। इस तरह फिर साबित हुआ कि मिस फील्ड पर रन चुराने का फैसला अक्सर घातक होता है। कोहली ने 20 गेंदों में 4 चौके की मदद से 25 रन बनाए। रोचक बात यह है कि इस ओवर की तीसरी गेंद पर इसी स्पॉट पर रियान पराग ने कोहली का कैच ड्रॉप कर दिया था। खैर, इससे पहले एविन लुईस (58) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 150 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाए। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने तीन, युजवेंद्र चहल और शहबाज अहमद ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे जॉर्ज गार्टन ने एक और डेनियल क्रिस्टियन ने एक विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment