![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85978672/photo-85978672.jpg)
लंदन भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ओवल टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का शतक पूरा कर लिया। इसके साथ बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने इस दौरान दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। बुमराह ने ये रेकॉड ओवल टेस्ट के पांचवें दिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को आउट कर बनाया। बुमराह के इस खास उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाई मिल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग ने ट्वीट किया, ' Stump Tod… Bumrah is a beast। इन 6 भारतीय पेसर्स ने 100 या अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 23वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 22.45 की औसत से गेंदबाजी की है। भारत की ओर से 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में बुमराह, कपिल देव, इरफान पठान, मोहम्मद शमी, जवागल श्रीनाथ और ईशांत शर्मा शामिल हैं। इरफान ने 28 जबकि शमी ने 29 टेस्ट मैचों में 100 टेस्ट विकेट चटकाए थे वहीं श्रीनाथ ने 30 जबकि ईशांत ने 33 टेस्ट मैचों का सहारा लिया।
No comments:
Post a Comment