![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85846693/photo-85846693.jpg)
नई दिल्ली ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब अफगानिस्तान की कोई खबर इंटरनेशनल मीडिया का ध्यान न खींचे। बंदूक के दम पर तख्तापलट कर सत्ता हथियाने वाला तालिबान कब-क्या कदम उठा ले, कोई सोच नहीं सकता। देश में जिस तरह के हालात हैं, ऐसे में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादों जरूरतों के साथ-साथ क्रिकेट के भविष्य पर भी सवालिया निशान लगा हुआ है। आईपीएल और वर्ल्ड टी-20 बिलकुल सिर पर है, ऐसे में एक प्रश्न यह भी है कि क्या अफगान क्रिकेटर्स इन इंटरनेशनल इवेंट्स में शिरकत कर पाएंगे। अब तालिबान ने (ACB) को लेकर पहला बड़ा फैसला लिया है। ताजा खबर ऐतिहासिक अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को लेकर है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के कार्यक्रम को बरकरार रखेगी। हालांकि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सीरीज रद्द हुई थी। एसबीएस पश्तो से बात करते हुए तालिबान के कल्चरल कमीशन उप प्रमुख अहमदुल्लाह वासिक ने कहा है कि हम इस खेल का पूरी तरह समर्थन करते हैं और क्रिकेट मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे।' यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच होबार्ट (ऑस्ट्रेलिया) में एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलना है। यह दोनों देशों की क्रिकेट टीम के बीच इस खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहली टक्कर होगी।
No comments:
Post a Comment