![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86425574/photo-86425574.jpg)
नई दिल्लीविराट कोहली के फैंस के लिए एक और बुरी खबर आ सकती है। एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मानें तो ऐसी संभावना है कि कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चल रहे यूएई चरण के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी से हटाया जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से ठीक पहले विराट कोहली ने सीजन के अंत में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। अबू धाबी में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट आसानी से आत्मसमर्पण करते दिखे। आरसीबी IPL 2021 के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में केकेआर के खिलाफ सिर्फ 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यह आईपीएल में आरसीबी का छठा सबसे कम स्कोर था। कोहली की टीम को इयान मोर्गन की अगुवाई वाली केकेआर से नौ विकेट से शर्मनाक हार मिली थी। कोहली (4 गेंदों पर 5 रन) मैच के दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हो गए। 32 वर्षीय बल्लेबाज स्टंप्स के सामने फंस गया था। उन्होंने DRS भी लिया, लेकिन टीवी रीप्ले में भी वह आउट हुए। इस बारे में पूर्व क्रिकेटर ने न्यूज एजेंसी आईएएएनएस से कहा- जिस तरह से वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल रहे थे, उसे देखिए। ऐसा लगता है कि वह अभी संघर्ष कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि उन्हें सीजन के बीच में ही हटाया जा सकता है। यह पहले भी अन्य टीमों के साथ हुआ है- जैसे केकेआर में दिनेश कार्तिक और सनराइजर्स हैदराबाद में डेविड वॉर्नर, अन्य। उन्हें या तो हटा दिया गया या वे बीच रास्ते से हट गए। यह आरसीबी में भी हो सकता है... मैच देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है। एक और खराब खेल और आप आरसीबी की कप्तानी में तुरंत बदलाव देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment