![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86532236/photo-86532236.jpg)
अबू धाबीचेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2021 के 38वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच में 18 ओवर तक केकेआर का पलड़ा भारी था। एमएस धोनी को वरुण चक्रवर्ती ने एमएस धोनी (1) को बोल्ड करते हुए CSK के फैंस के दिलों को चकनाचूर ही कर डाला था। दो ओवर बाकी थे और धोनी बटालियन की पूरी उम्मीद रविंद्र जडेजा और सैम करन पर टिकी हुई थी। हुआ भी कुछ ऐसा ही। रविंद्र जडेजा ने 19वें ओवर में अपनी तूफानी बैटिंग से CSK की किस्मत ही बदल डाली। यूं पलटी CSK की किस्मत रविंद्र जडेजा ने प्रसिद्ध कृष्णा को दो छक्के और 2 चौके उड़ाते हुए कुल 22 रन कूट डाले। इस ओवर से पहले जो केकेआर मैच जीतते दिख रही थी अब उसे हार का खौफ नजर आने लगा, क्योंकि ओवर के खत्म होने के बाद चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंदों में सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी। बता दें कि इस ओवर से पहले सीएसके कुल 26 रन दूर थी और केकेआर को लग रहा था कि यह मैच आसानी से निकल जाएगा। 19वे ओवर को यूं समझें: गेंदबाज- प्रसिद्ध कृष्णा, बैट्समैन- सैम करन, रविंद्र जडेजा
- पहली गेंद: रविंद्र जडेजा, एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर एक रन लिया।
- दूसरी गेंद: सैम करन, एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर एक रन लिया।
- तीसरी गेंद: रविंद्र जडेजा, बैकवर्ड स्क्वेयर पर गगनचुंबी छक्का लगाया।
- चौथी गेंद: रविंद्र जडेजा, CSK के डगआउट के ऊपर से छक्का जड़ा।
- 5वीं गेंद: रविंद्र जडेजा, लो फुलटॉस गेंद, करारा शॉट, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार। 4 रन।
- छठी गेंद: रविंद्र जडेजा, एक और फुलटॉस गेंद, फिर करारा शॉट और गेंद फील्डर के ऊपर से बैकवर्ड पॉइंट्स सीमा रेखा पार। 4 रन।
No comments:
Post a Comment