![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86344556/photo-86344556.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ने भविष्यवाणी की है कि वो कौन सी 4 टीमें हैं जो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2 बार चैंपियन बना चुके गंभीर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें प्लेऑफ के के लिए क्वालीफाई करेंगी। आईपीएल 2021 के दूसरे लेग का आयोजन रविवार से शुरू हो गया। पहले मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने है। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ' मुझे लगता है कि टॉप चार टीमें दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की होंगी। मैच आगे बढ़ने के साथ साथ इनके पोजीशन बदल सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से ये चारों फेवरिट हैं।' केकेआर और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के पूर्व कप्तान गंभीर का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि पंजाब किंग्स टॉप 4 में पहुंच सकती है। जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भारतीय ओपनर से इत्तेफाक नहीं रखते। लारा का कहना है कि पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। लारा ने कहा, ' कोलकाता नाइटराइडर्स एक प्रतिभावान टीम है लेकिन मैं पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में देखना चाहूंगा। पंजाब किंग्स के पास धुरंधर खिलाड़ी हैं।' आईपीएल 14 के यूएई चरण में 31 मैच खेले जाएंगे आईपीएल 2021 का पहला हाफ भारत में खेला गया था। पहले हाफ में कुल 29 मैच खेले गए थे। इसके बाद कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद इसे 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। यूएई में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment