![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85368167/photo-85368167.jpg)
नई दिल्ली अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आ चुका है। काबुल हवाईअड्डे पर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। हजारों लोग अफगान देश से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं। मौजूदा हालात के बीच यह सवाल भी उठे कि चंद माह बाद होने वाले में क्या अफगानिस्तान टीम नजर आएगी। ने दिया जवाबटीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत की। दुबई में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले अफगानी टीम ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी। उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ अगले कुछ दिन में काबुल में प्रैक्टिस भी शुरू हो जाएगी। त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी के लिए श्रीलंका और मलेशिया जैसे देशों से बातचीत जारी है। IPL में दिखेंगे राशिद-नबी सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. शनमुगम ने इन दोनों खिलाड़ियों की बाकी के टूर्नमेंट में उपलब्ध रहने की पुष्टि की है। इसकी शुरुआत अगले महीने होनी है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में शनमुगम ने कहा, 'हमने मौजूदा हालात पर कोई बात नहीं किया है, लेकिन वे बाकी के टूर्नमेंट्स के लिए उपलब्ध हैं।' राशिद खान ने की थी शांति की अपीलइस लेग स्पिनर ने पहले भी दुनिया के नेताओं से अपील की थी कि इन मुश्किल हालात में वे अफगानिस्तान को अकेला न छोड़ें। फिलहाल वह ट्रेंट रॉकेट्स के साथ द हंड्रेड टूर्नमेंट में खेल रहे हैं। पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'घर पर काफी कुछ हो रहा है। हमने बाउंड्री पर काफी लंबी बातचीत की वह काफी फिक्रमंद है। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। उसके साथ काफी कुछ हो रहा है।'
No comments:
Post a Comment