![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85582114/photo-85582114.jpg)
किंगस्टन पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फवाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे मैच में यह मुकाम हासिल किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी सिर्फ 22वीं पारी में पांचवां शतक लगा दिया। पाकिस्तान के लिए पूर्व कप्तान यूनिस खान के नाम यह रेकॉर्ड दर्ज था। यूनिस ने अपनी पहली पांच सेंचुरी सिर्फ 28 पारियों में लगा दी थी। वहीं सलीम मलिक ने 29 पारियों में यह सफलता हासिल की थी। फवाद इसके साथ ही सबीना पार्क में शतक लगाने वाले छठे पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए। उनसे पहले इम्तियाज अहमद (122, साल 1958), वजीम मोहम्मद (106, साल 1958), आसिफ इकबाल (135, साल 1977), यूनिस खान (106, साल 2005) और इंजमाम-उल-हक (117 नॉट आउट, साल 2005) में वहां शतक लगा चुके हैं। शतक बनाने के साथ ही 35 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चेतेश्वर पुजारा के एशियाई रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया। पुजारा ने पांच शतक 24 पारियों में पूरे किए थे वहीं सौरभ गांगुली और सुनील गावस्कर दोनों ने 25 पारियों में पांच शतक लगाए थे।
No comments:
Post a Comment