![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85803471/photo-85803471.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का विवादों से पुराना नाता रहा है। या यूं कहें कि अफरीदी खबरों में बने रहने के लिए आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं। इस समय अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो पाकिस्तानी (Naila Inayat) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। नाइला ने वीडियो के साथ लिखा, ' शाहिद अफरीदी ने कहा है कि तालिबान बहुत सकारात्म्क सोच के साथ आया है। वे महिलाओं को काम दे रहे हैं। उन्हें लगता है कि तालिबान क्रिकेट को पसंद करते हैं। ऐसे में तो उन्हें (अफरीदी) तालिबान का अगला पीएम होना चाहिए।' अफगानिस्तान में लगभग 20 साल बाद फिर से तालिबान शासन आ चुका है। अफरीदी से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी तालिबानियों के प्रति अपनी प्रेम जाहिर कर चुके हैं। अफरीदी () वीडियो में कहते हैं, 'तालिबान इस बार बड़े पॉजिटिव फ्रेम ऑफ माइंड के साथ आया है। उसने वहां की महिलाओं को काम करने और राजनीति में उतरेन की इजाजत दी है। ये चीजें पहले देखने को नहीं मिली है।' अफगानिस्तान में तालिबान के साथ करीब 20 साल तक चली जंग में शर्मनाक 'हार' के बाद अमेरिकी सैनिक अब अपने आखिरी गढ़ काबुल एयरपोर्ट को भी अलविदा कह चुके हैं। काबुल एयरपोर्ट से सोमवार की देर रात आखिरी अमेरिकी सैनिक की वापसी के बाद तालिबान आतंकियों ने जमकर जश्न मनाया। अफरीदी ने कहा, ' तालिबान क्रिकेट को सपॉर्ट कर रहा है। श्रीलंका के मौजूदा हालात के कारण इस बार सीरीज नहीं हुई। लेकिन तालिबान क्रिकेट को पूरा सपॉर्ट कर रहा है।' अफगानिस्तान को हाल में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी थी लेकिन कोविड के कारण श्रीलंका में लगे लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment