![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2085485821/photo-85485821.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे फेज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें महदें सिंह धोनी और सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।
![CSK Begin Training: चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में ट्रेनिंग शुरू की, इस अंदाज में दिखे धोनी, सुरेश रैना और दीपक चाहर CSK Begin Training: चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में ट्रेनिंग शुरू की, इस अंदाज में दिखे धोनी, सुरेश रैना और दीपक चाहर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85485821,width-255,resizemode-4/85485821.jpg)
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद छह दिनों तक निर्धारित क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के पश्चात चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को लेकर दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर और रॉबिन उथप्पा सहित टीम के अन्य सदस्य गत 13 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर की।
मुंबई से होगी पहली भिड़ंत
![मुंबई से होगी पहली भिड़ंत मुंबई से होगी पहली भिड़ंत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85485939,width-255,resizemode-4/85485939.jpg)
आईपीएल 2021 को मई में फ्रेंचाइजों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्थगित किया था। अब इसके दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से होगी जहां दुबई में चेन्नई का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा। आईपीएल के 13 मैच दुबई, 10 शारजाह और आठ अबु धाबी में होंगे।
Chinna Smile for you 💛 https://t.co/CX5zIdsOBh
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) 1629439413000
Smiling our way 🔛 into the Grind😍 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @deepak_chahar9 https://t.co/pRjhEAwHIh
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) 1629454185000
Huddle ➡️ Hustle 🏃♂️ #StartTheWhistles #Yellove 🦁💛 https://t.co/VkaBmNetqv
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) 1629386444000
No comments:
Post a Comment