![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85590917/photo-85590917.jpg)
नई दिल्लीतोक्यो पैरालिंपिक के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले, ध्वजवाहक मरियप्पन थांगवेलु और भारतीय दल के पांच अन्य सदस्यों को एक व्यक्ति के जो कोविड 19 के चपेट में था, उसके संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन में रखा गया है। यहां के जानकारी के अनुसार, पिछले छह दिनों में, उनमें से किसी भी खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है। एहतियाती कदम के रूप में, वे क्वारंटाइन में रहेंगे। मरियप्पन की जगह भारतीय पैरा-ऐथलीट टेक चंद उद्घाटन समारोह में देश के लिए नए ध्वजवाहक होंगे। भारत के दल प्रमुख गुरशरण सिंह ने कहा, ‘हमें तोक्यो पैरालिंपिक कोविड नियंत्रण कक्ष से अभी सूचना मिली कि हमारे छह पैरा खिलाड़ियों का तोक्यो तक की यात्रा के दौरान संक्रमित व्यक्ति से करीबी संपर्क रहा।’ उन्होंने कहा, ‘इन छह में से मरियप्पन और विनोद कुमार सबसे करीबी संपर्क पाए गए। यह खेदजनक है कि मरियप्पन उदघाटन समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे जबकि वह ध्वजवाहक थे। उनकी जगह अब टेक चंद ध्वजवाहक की जिम्मेदारी संभालेंगे।’ हालांकि तोक्यो पहुंचने पर उनका 6 दिनों तक टेस्ट किया गया और उनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव हैं, लेकिन आयोजन समिति ने सलाह दी है कि मरियापन आज उद्घाटन समारोह में भाग न लें।' समारोह भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 से शुरू होना है। मरियप्पन, जो पुरुषों की ऊंची कूद एफ 42 स्पर्धा में भाग लेंगे, उन्हे अभयास करने की अनुमति है, लेकिन उनका समय अलग होगा। एफ42 श्रेणी एक पैर की कमी, पैर की लंबाई में अंतर, बिगड़ा हुआ मांसपेशियों की शक्ति या पैरों में गति की निष्क्रिय सीमा वाले ऐथलीटों के लिए है।
No comments:
Post a Comment