![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85212731/photo-85212731.jpg)
नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में 87.58 मीटर का जैवलिन थ्रो करते हुए स्वर्णित इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक पुराना वीडिया शेयर किया है, जो किसी इवेंट का है। इसमें नीरज चोपड़ा जैवलिन की शुरुआत के बारे में बोलते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, होस्ट उनसे इंग्लिश में पूछता है कि आखिर जैवलिन के शुरू होने की क्या कहानी है? इस पर नीरज हाजिर जवाबी अंदाज में हिंदी में सवाल पूछने के लिए कहते हैं। इसके बाद जवाब में उन्होंने बताया कि भगवान ने यह सेचा था कि जैवलिन ही करनी है। गांव में अलग-अलग खेल खेलते रहते थे, लेकिन जैसे ही ग्राउंड पर गए और सीनियरों को जैवलिन को थ्रो करते हुए देखा तो उनके साथ शुरू कर दिया। उन्होंने बड़ी सहजता से आगे जवाब दिया- मैं उस वक्त जानता भी नहीं था कि जैवलिन क्या चीज है? बस ऐसे ही शुरू हुआ और मैं यहां हूं। इसके बाद होस्ट उनके लंबे बालों को लेकर सवाल पूछता है कि इसके पीछे कौन प्रेरणा है- क्रिकेट ईशांत शर्मा या बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान? इस पर जवाब देते हैं- कोई नहीं... मैं खुद ही। इसलिए कटाया बालउल्लेखनीय है कि एक वक्त था जब उनके खेल के साथ-साथ लंबे बालों की भी खूब चर्चा होती थी। लेकिन ओलिंपिक्स जैसे 'महा इवेंट' में भाग लेने से कुछ दिनों पहले नीरज ने अपने इन लंबे बालों की कुर्बानी दे दी। अपने खेल के प्रति पूरी तरह से फोकस नीरज नहीं चाहते थे कि उनके लंबे बालों की वजह से उनके थ्रो में थोड़ी सी भी परेशानी हो। वो अपने कंधों पर सिर्फ जैवलीन का भार ही रखना चाहते थे। बालों को कटवाना भले ही बहुत से लोगों की नजरों में बहुत छोटी बात हो, लेकिन नीरज के लिए यह बड़ा कदम था। उन्हें अपने लंबे बाल बहुत पसंद थे, लेकिन ओलिंपिक्स मेडल और उनके बीच एक छोटी सी अड़चन आ जाए, ऐसा वह नहीं चाहते थे।
No comments:
Post a Comment