![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85180029/photo-85180029.jpg)
नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में भारत का गोल्डन सपना पूरा करने वाले जैवलिन थ्रोअर का सोमवार को स्वदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वह इंडियन टीम के साथ लगभग साढ़े 4 बजे शाम को इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछाए लोगों की भीड़ थी। ढोल नगाड़े बज रहे थे, लोग एक झलक के लिए बेतोब थे। ट्रैक ऐंड फील्ड में भारत के लिए पहला मेडल जीतने वाले नीरज जैसे ही बाहर निकले लोगों की भीढ़ टूट पड़ी। लोग सेल्फी लेने और बधाई देने के लिए आतुर दिखे। वायरल वीडियो में खचाखच भीड़ के बीच नीरज विक्ट्री का साइन दिखाते नजर आ रहे हैं। उनका स्वागत करने के लिए बीजेपी तेजस्वी सूर्या भी पहुंचे थे। यूं ही करते रहिए सपोर्ट: नीरजस्वदेश पहुंचने के बाद उन्होंंने टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कहा- आप लोग ऐसे ही स्पोर्ट्स को सपॉर्ट करते रहिए। हम लोगों का उत्साह बढ़ाते रहिए। मेडल जीतते रहेंगे। भाला फेंक ऐथलीट नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त को 87.58 मीटर का थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी और ट्रैक ऐंड फील्ड में पहले ऐथलीट बने। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत की तोक्यो ओलिंपिक में शुरुआत सिल्वर मेडल से कराई थी तो जेवलिन थ्रो ऐथलीट नीरज ने गोल्डन अंत किया। वह भारतीय ऐथलेटिक इतिहास में पहला मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बने। यह भारत का तोक्यो में 7वां मेडल भी रहा। इसके साथ ही भारत ने अपने लंदन ओलिंपिक-2012 के बेस्ट प्रदर्शन 6 मेडल को पीछे छोड़ दिया था।
No comments:
Post a Comment