![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85623061/photo-85623061.jpg)
हेडिंग्लेभारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लॉर्ड्स में जीत के बाद बढ़त को आगे ले जाने के सपने के साथ उतरी टीम इंडिया को हालांकि यह फैसला उल्टा पड़ गया। टीम इंडिया ने 3 विकेट महज 21 रनों के ही स्कोर पर गंवा दिए। जेम्स एंडरसन की आग बरसाती गेंदों का सबसे पहला शिकार केएल राहुल बने। हेडिंग्ले की तेज पिच पर केएल राहुल बिना खाता खोले जोश बटलर के हाथों कैच आउट हुए, जबकि एंडरसन ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (1) और विराट कोहली (7) को केएल राहुल के अंदाज में चलता करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन कर दिया। ये तीनों ही विकेट आउटस्विंगर पर गिरे और सभी कैच विकेट के पीछे जोश बटलर ने लपके। टॉस जीतकर कोहली के बैटिंग करने के फैसले पर इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सवाल उठाया है। चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने के बाद कॉमेंट्री कर रहे ब्रॉड ने ट्विटर पर विराट के फैसले को साहसपूर्ण और इंग्लैंड के लिए जबरदस्त मौका करार दिया है। उन्होंने लिखा- इंग्लैंड के लिए बहुत शानदार घंटा। 3 बड़े विकेट। भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का साहसपूर्ण फैसला। यहां गेंदबाजी करने के लिए यह सबसे अच्छा दिन है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच बेहतर होगी। तीसरे दिन से तेज गेंदबाजों के लिए इसमें ज्यादा कुछ नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि भारत ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उसने डॉम सिबली की जगह डाविड मलान और चोटिल मार्क वुड के स्थान पर क्रेग ओवरटन को अंतिम एकादश में रखा है। कोहली ने इंग्लैंड में टेस्ट कप्तान के रूप में पहली बार टॉस जीता। टॉस जीतना है अपशकुन विराट कोहली ने जब टॉस जीता, तो उनके चेहरे पर हैरानी थी। उनकी जुबां से भी निकला पड़ा- सरप्राइज्ड। दरअसल कोहली ने लगातार 8 टॉस हारने के बाद इस बार टॉस जीता था। हालांकि कोहली के लिए इसमें एक अनचाहा संयोग भी छिपा है। लीड्स के इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम को ज्यादातर बार हार का सामना करना पड़ा है। पिछले पांच टेस्ट मैचों में जिस भी टीम ने टॉस जीता है, वह हारी है। भारत (प्लेइंग इलेवन)रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। इंग्लैंडरोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
No comments:
Post a Comment