![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85429311/photo-85429311.jpg)
नई दिल्ली जब गावस्कर गए तो लोगों ने कहा कि भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार चला गया, लेकिन उस रिक्तता को सचिन तेंडुलकर ने भरा। लिटिल मास्टर की जगह टीम को मास्टर-ब्लास्टर मिल गए। सचिन ने बल्ले से वो जादू दिखाया कि पूरी दुनिया उनकी मुरीद हो गई। वर्ल्ड क्रिकेट के सारे बड़े रेकॉर्ड तेंडुलकर ने अपने नाम कर लिए। जब सचिन संन्यास ले रहे थे तब भी एक पीढ़ी ने क्रिकेट देखना छोड़ दिया था। मगर भारतीय बल्लेबाजी की विरासत को फिर विराट कोहली ने आगे बढ़ाया। विराट एक के बाद एक सचिन के कीर्तिमान ध्वस्त करते गए। डेब्यू मैच में फेल होने वाले विराट ने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। 13 साल बाद सचिन-विराट में कौन आगे दरअसल, यह कोहली का कमाल ही है कि अपने शानदार खेल से आज उनकी तुलना सचिन तेंडुलकर से होती है। जब भी सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए 100 शतकों के रेकॉर्ड को तोड़ने की बात की जाती है तो कोहली का नाम सभी के जेहन में सबसे पहले तैरता है। कड़ी मेहनत, डाइट, समर्पण और जिम में पसीना बहाने वाले विराट वर्ल्ड क्रिकेट के फिटनेस आइकॉन है। अब विराट के डेब्यू के 13 साल बाद एकबार फिर सचिन से उनकी आंकड़ों के आधार पर तुलना की गई। हर मामले में 21 है विराटइंटरनेशनल क्रिकेट में 13 साल पूरा करने के बाद विराट ने 245 वनडे पारियां खेली है। सिर्फ यही पर वह सचिन से पिछड़ते नजर आते हैं। वरना रन, औसत, स्ट्राइक रेट, शतक-अर्धशतक में कोहली का ही दबदबा है। सचिन ने जहां 291 पारियां खेलकर 44.22 की शानदार औसत और 86.55 की स्ट्राइक रेट से 11,544 रन बनाए थे तो विराट ने 59.07 की एवरेज 93.17 के स्ट्राइक रेट से 12, 169 रन पीट दिए। सचिन के नाम 33 शतक थे तो कोहली 44 सेंचुरी लगा चुके। अर्धशतकों के लिहाज से भी क्रिकेट के भगवान पीछे ही नजर आते हैं। सचिन के नाम 56 फिफ्टी थी तो विराट 62 पचासा लगा चुके।
No comments:
Post a Comment