![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84235406/photo-84235406.jpg)
हरारे जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच जारी पहले और एकमात्र टेस्ट मैच में जबरदस्त हंगामा हो गया। मैदान पर खिलाड़ी इस कदर आक्रामक हो गए कि हाथापाई जैसी नौबत बन गई। दोनो खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमकर अपशब्द कहे। वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो गया। दूसरे दिन हुआ तमाशा हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे दिन बांग्लादेश की पारी के 85वें ओवर में यह शर्मनाक घटना हुई। जिम्बाब्वे के युवा पेसर ब्लेसिंग मुजराबानी गेंदबाजी का मोर्चा संभाल रहे थे। बल्लेबाजी पर तस्कीन अहमद थे। बॉडी लाइन गेंद को बैकफुट पर जाकर तस्कीन ने डिफेंड किया और क्रीज पर खड़े-खड़े ही डांस मूव्स दिखाने लगे। यही बात मुजराबानी को नागवार गुजर गई। वह सीधा तस्कीन के पास गए और घूरने लगे। तस्कीन अहमद को गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनकी एक गेंद पर तस्कीन अहमद ने पीछे हटकर डिफेंड किया लेकिन डिफेंड करने के बाद तस्कीन अहमद ने पिच पर कुछ डांस मूव्स दिखाए, जो मुजराबानी को पसंद नहीं और वो सीधा तस्कीन के पास चले गए। तस्कीन ने भी जवाबी हमला किया वह भी गेदबाज के करीब जाकर आंखों में आंख डालकर कुछ बोलने लगे। पेसर मुजराबानी का चेहरा तस्कीन अहमद के हेलमेट ग्रिल से लगा हुआ था।
No comments:
Post a Comment