नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे () ने शुक्रवार को अपनी शादी का ऐलान ट्विटर पर किया। उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर करते हुए अपने चाहने वालों के साथ खुशखबरी शेयर की। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि इस कपल ने हिंदू-मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की है। दरअसल, एक तस्वीर में यह कपल निकाह पढ़ते दिखाई दे रहा है तो दूसरी में वह अजुम को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में कपल के स्टेज की है। बता दें कि शिवम और अजुम खान लंबे समय से डेट कर रहे थे। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा- हम एक प्यार से प्यार करते थे जो प्यार से ज्यादा था... और अब यह वह जगह है जहां हमारा हमेशा के लिए शुरू होता है। जस्ट मैरिड ... 16-07-2021। युवराज सिंह की कॉपी माने जाने वाले शिवम ने भारत के लिए एक वनडे और 13 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।
No comments:
Post a Comment