![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84178926/photo-84178926.jpg)
कोलंबो पीठ की सर्जरी के बाद लंबे समय से गेंदबाजी से दूर रहे हार्दिक पंड्या ने नेट्स में गेंदबाजी की है और श्रीलंका के खिलाफ आने वाली सीरीज में उनसे बोलिंग कराने का फैसला भारतीय टीम मैनजमेंट करेगी। भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि, ‘पंड्या ने नेट्स और इंट्रा स्क्वायड मैच में गेंदबाजी की है, लेकिन यह उनके और टीम मैनेजमेंट पर है कि वह उन्हें किस तरह खेलाना चाहते हैं, उन्होंने गेंदबाजी की जो अच्छा संकेत है।’ इंग्लैंड के खिलाफ की थी बोलिंग पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में सीरीज में गेंदबाजी की थी। आईपीएल के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की क्योंकि यह उनका और टीम मैनेजमेंट का फैसला था। पांच टी-20 मैच में 17 ओवर गेंदबाजी के दौरान उन्होंने तीन विकेट झटके थे, इसके अलावा तीसरे वनडे में भी नौ ओवर गेंद फेंकी थी। हार्दिक पांड्या के आंकड़े
- 11 टेस्ट: 11 विकेट
- 60 वनडे: 55 विकेट
- 48 टी-20: 41 विकेट
No comments:
Post a Comment