![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84119060/photo-84119060.jpg)
रोमयूरो कप का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और आखिरी 4 टीमें यानी सेमीफाइनलिस्ट टीमें सामने आ चुकी हैं। जो 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं, उनमें इटली, स्पेन, इंग्लैंड और डेनमार्क हैं। इंग्लैंड ने चौथे क्वॉर्टर फाइनल में यूक्रेन को 4-0 से हराकर यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना शानदार फॉर्म में चल रही डेनमार्क टीम से 7 जुलाई को होगा। 1992 यूरो चैंपियन डेनमार्क ने क्वॉर्टर फाइनल में चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। उसका मुकाबला स्पेन के साथ 6 जुलाई को होगा। ये सभी मुकाबले लंदन में खेले जाएंगे। यूं समझें
- पहला सेमीफाइनल- इटली vs स्पेन, 6 जुलाई (लंदन)
- दूसरा सेमीफाइनल- इंग्लैंड vs स्पेन, 8 जुलाई (लंदन)
No comments:
Post a Comment