![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84091070/photo-84091070.jpg)
सिडनी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मोट भारत को महिला क्रिकेट में उभरती हुई ताकत माना है। उन्होंने कहा कि घरेलू सीरीज से पहले प्रैक्टिस की कमी उन्हें कमजोर बना सकती है। दोनों टीमें 19 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलेंगी । मोट ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘भारत क्रिकेट में उदीयमान महाशक्ति है। उसके पास बेहतरीन खिलाड़ी है और वह कठिन प्रतिद्वंद्वी है।’ उन्होंने कहा, ‘इस समय वे इंग्लैंड में खेल रहे हैं । हम थोड़े कमजोर हो सकते हैं क्योंकि हमने हाल ही में उतना क्रिकेट नहीं खेला है।’ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी। भारत की शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट का पहला सत्र भी खेलेंगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अप्रैल के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। उसके दस में से नौ खिलाड़ियों ने ‘द हंड्रेड’ से भी नाम वापस ले लिया।
No comments:
Post a Comment