![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84058569/photo-84058569.jpg)
नई दिल्ली पूर्व के कप्तान अर्जुन रणातुंगा श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों पर भड़के हुऐ हैं जिन्होंने इंग्लैंड में बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ा है। कुसल मेंडिस, धनुषेका गुणातिलका और निरोशन डिकवेला ने बायो बबल के नियम तोड़े हैं। रणातुंगा ने कहा कि अगर वे फिलहाल टीम के कप्तान होते तो अभी तक वे उन खिलाडियों को 2-3 बार थप्पड़ मार चुके होते। श्रीलंकन टीम फिलहाल कई परेशानियों से जुझ रही है, फिल्ड पर और फिल्ड के बाहर भी। यह खिलाड़ी नए कॉनट्रेक्ट की वजह से फिलहाल संकट में है। वहीं टीम की प्रदर्शन की बात करें तो टी20 के मुकाबले में इंग्लैंड से 2-0 से हार कर मूहँ की खाई है और ओडीआई में भी यही हालात हैं। कुसल मेंडिस, धनुषेका गुणातिलका और निरोशन डिकवेला की इंग्लैंड के दौरे से बीच में ही घर वापसी होना स्थिति की और खराब करता है। इन तीनों के बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद इनके बाहर जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
No comments:
Post a Comment