![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84037577/photo-84037577.jpg)
बार्सिलोना विश्व के बेहतरीन फुटबॉलर्स में शामिल अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (Lionel Messi) का बार्सिलोना क्लब के साथ करार खत्म हो चुका है। मेसी आगे बार्सिलोना (Barcelona FC) के लिए खेलेंगे या नहीं इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। मेसी का बार्सिलोना के साथ अनुबंध 30 जून को खत्म हो गया है और अब वह किसी भी क्लब को ज्वाइन करने के लिए स्वतंत्र हैं। मेसी यदि किसी अन्य क्लब के साथ करार करते हैं तो यह खेल की दुनिया की सबसे बड़ी डील हो सकती है। हालांकि बार्सिलोना क्लब को उम्मीद है कि वह 34 वर्षीय इस स्टार खिलाड़ी को भविष्य में भी अपने साथ बनाए रखने में सफल रहेगा। मेसी अभी भी बार्सिलोना क्लब में वापस आ सकते हैं लेकिन डेडलाइन से पहले करार पर हस्ताक्षर नहीं कराने का मतलब है कि वह 7504 दिन इस क्लब के साथ बिताने के बाद पहली बार इस क्लब में पेपर के अनुसार शामिल नहीं होंगे। मेसी ने पिछले साल बार्सिलोना क्लब (Barcelona Football Club) छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी और स्थानांतरित अपील भी दिया था, लेकिन क्लब उन्हें छोड़ना नहीं चाहता था। स्पेनिश अखबार मार्का के अनुसार, बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता ने मेसी को वापस लाने की काफी कोशिश की। हालांकि, मेसी और क्लब के बीच अभी भी कुछ मामले सुलझना बाकी हैं। मेसी के जाने से क्लब को झटका लगेगा, जो पहले से ही वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहा है। फिलहाल मेसी कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना के नेतृत्व कर रहे हैं और किसी अन्य क्लब के साथ नहीं जुड़े हैं। मेसी ने बार्सिलोना क्लब के साथ 17 साल बिताए हैं। उन्होंने इस दौरान क्लब को 35 खिताब दिलाए। मेसी अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनैशनल मेच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
No comments:
Post a Comment