![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84287373/photo-84287373.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड ने वर्षा बाधित पहले टी20 मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 18 रन से पराजित कर दिया। इस हार के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंग्लैंड () ने नैट सिवर के 55 और एमी जोंस के 43 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। डेनी वेट ने 28 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया वहीं ओपनर टेमी ब्यूमोंट ने 22 गेंदों पर 18 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 जबकि पूनम पांडे और राधा यादव ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा खाता भी नहीं खोल सकीं भारतीय पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर युवा (Shafali Verma) को कैथरीन ब्रंट ने बोल्ड कर मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया। शेफाली खाता भी नहीं खोल सकीं। इसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई। बारिश से पहले भारत ने 8 .4 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन बनाए थे स्मृति 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुईं। भारत को स्मृति के रूप में दूसरा झटका लगा। का खराब फॉर्म टी20 में भी जारी है। हरमनप्रीत एक रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। भारत का स्कोर 8 .4 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन था। उसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला। रिजल्ट के लिए डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लिया गया लगातार हो रही बारिश की वजह मैच में आगे का खेल नहीं हो पाया। रिजल्ट के लिए डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लिया गया जहां भारतीय महिलाओं के 3 विकेट जल्दी जल्दी गिरना भारी पड़ा और इंग्लैंड 18 रन से विजेता घोषित हो गया। रविवार को खेला जाएगा दूसरा टी20 भारत की ओर से हरलीन 17 और दीप्ति शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इंग्लैंड की ओर से ब्रंट, सिवर और ग्लेन ने एक एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को होव में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment