![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83608186/photo-83608186.jpg)
साउथै म्पटन भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन का बयान सामने आया है। न्यूजीलैंड दल के अगुवा ने कहा कि खिताबी मुकाबले में पहुंचना टीम की पिछले दो वर्ष की प्रगति का प्रमाण है, लेकिन वह अपनी टीम को प्रबल दावेदार का ‘टैग’ दिए जाने को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे। विलियमसन की अगुआई वाली टीम निश्चित रूप से न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे मजबूत टीम है और कप्तान ने कहा कि पिछले 24 महीनों में की गई, उनकी कड़ी मेहनत को आगे बढ़ाने का मौका है। विलियमसन ने फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘इस दौरान टीम ने काफी प्रगति की है, जिसमें प्रत्येक दिन कई सारी चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन टीम अब यहां तक पहुंच गई है और अब इसमें भी आगे बढ़ने (जीत दर्ज करने) की कोशिश करेगी। इतने लंबे समय में काफी कड़ी मेहनत की है, तब यहां डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचे हैं।' केन ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए रोमांचक है और सिर्फ इस लय को जारी रखने पर ध्यान लगा रहे हैं और अपने मैच में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखने की कोशिश करेंगे जिससे हमें सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा, बस खिलाड़ी इसी पर ध्यान लगाये हैं। हम लंबे प्रारूप में हर बार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।’ अंडर-19 विश्व कप में भी न्यूजीलैंड की अगुवाई कर चुके विलियमसन कहते हैं, 'पहले तो हम मैच में खेलने के लिए बेकरार हैं, इसके लिए काफी समय हो गया। जहां तक प्रबल दावेदार के टैग की बात हैं तो हम किस तरह का क्रिकेट खेलेंगे, इस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और हम यह भी जानते हैं कि भारत दुनिया भर में काफी मजबूत टीम है। उसे सर्वश्रेष्ठ टीम कहा जाता है, लेकिन हम भी तैयार है।'
No comments:
Post a Comment