![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83776425/photo-83776425.jpg)
दुबईभारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के खिताबी मुकाबले के बीच जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप रैंक हासिल कर ली है। जडेजा ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) को पीछे छोड़ा है। अगस्त, 2017 के बाद वह पहली बार टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर पहुंचे हैं। होल्डर को हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन्हें 28 रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान हुआ। इसकी वजह से नंबर दो पर काबिज जडेजा 386 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए। होल्डर के अब 384 पॉइंट्स हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर हैं। उनके 377 पॉइंट्स हैं। जडेजा के साथी रविचंद्रन अश्विन 353 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 5वें नंबर पर हैं।
No comments:
Post a Comment