![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83640236/photo-83640236.jpg)
साउथम्पटनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारत में अपने क्रिकेट रेकॉर्ड से कहीं अधिक विवादित बयानों के लिए मशहूर होते जा रहे हैं। टीम इंडिया को डॉमिनेट करने वाले ट्वीट करने वाले इस दिग्गज ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले को लेकर इस बार कुछ ऐसा लिख दिया जो क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरा। भड़के भारतीय क्रिकेट फैंस ने इसके बाद वॉन की ट्विटर पर ही जमकर क्लास लगाई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला पहले दिन शुरू नहीं हो सका। साउथम्पटन में दिनभर जमकर बारिश होते रही। लगभग दो बजे (इंग्लैंड के समयानुसार) बारिश थमी, लेकिन उसके बाद दिन का खेल रद्द कर दिया गया। इस दौरान वॉन ने ट्विटर पर लिखा- मुझे लगता है कि मौसम ने टीम इंडिया को बचा लिया। ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की हार की गलत भविष्यवाणी करने वाले वॉन का यह ट्वीट कुछ ही देर में फैंस के बीच वायरल हो गया। इस पर फैंस की कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। एक फैन ने तो वॉन को लताड़ते हुए यहां तक कह दिया कि यह इंग्लैंड के लिए शर्मनाक है कि भारत उसकी की सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेल रहा है। इंग्लिश को तो सिर्फ टिकट इसलिए दिए गए ताकी वे टीम इंडिया को चीयर कर सकें। एक अन्य फैन ने लिखा- भारत को तो नहीं कह सकता, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को बारिश ने खूब मदद की थी। यह भी मजेदार रहा... एक फैन ने कटाक्ष करते हुए लिखा- न्यूजीलैंड से दूसरा टेस्ट जिस तरह हारा इंग्लैंड उससे उनका क्लास दिखता है।
No comments:
Post a Comment