![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83372574/photo-83372574.jpg)
दुबईआईसीसी ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर बरकरार है। जबकि उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत संयुक्त रूप से छठे पायदान पर है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने वाले डेब्यूटेंट डेवॉन कॉन्वे ने 77वें पायदान के साथ रैंकिंग में एंट्री की है। विलियमसन नंबर एक बल्लेबाजकीवि कप्तान केन विलियमसन टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की कप्तानी करने वाले कोहली 814 अंक लेकर पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उनसे एक पायदान ऊपर हैं। पंत और रोहित एक पायदान चढकर छठे स्थान पर हैं और दोनों के 747 अंक हैं। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन 850 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। शीर्ष दस में अश्विन अकेले भारतीय हैं। हरफनमौलाओं की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के रविंद्र जडेजा दूसरे और अश्विन चौथे स्थान पर हैं।
No comments:
Post a Comment