![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83950845/photo-83950845.jpg)
नई दिल्ली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप () को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। यह टूर्नमेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नमेंट शुरुआत में भारत में खेला जाना था लेकिन भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की दूसरी लहर के चलते इसे टालने का फैसला किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ही हालांकि इसका मेजबान रहेगा। इसका आयोजन चार मैदानों- दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर होगा। टूर्नमेंट के पहले राउंड में आठ क्वॉलिफाइंग टीमें होंगी। इन्हें ओमान और यूएई में बांटा जाएगा। इसमें से चार टीमें सुपर 12s का हिस्सा बनेंगी जहां वे पहले से क्वॉलिफाइ कर चुकीं आठ टीमें के साथ खेलेंगी।
No comments:
Post a Comment