![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83463889/photo-83463889.jpg)
पेरिसचेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा का नाम हर टेनिस फैंस जान जाएंगे। इस गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने रूस की अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को 2-1 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने 6-1, 2-6, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले क्रेजिकोवा ने बेहद संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में यूनान की 17वीं वरीय मारिया सकारी 7-5, 4-6, 9-7 से हराया जबकि पावलिचेनकोवा ने स्लोवानिया की तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-3 से पराजित किया। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। चेक गणराज्य के 25 वर्षीय क्रेजिसिकोवा के लिए एकल में यह केवल पांचवां बड़ा टूर्नामेंट था। वह रोलैंड गैरोस में पिछले पांच वर्षों में तीसरी गैर वरीयता प्राप्त महिला चैंपियन हैं। क्रेजसिकोवा अब 2000 में मैरी पियर्स के बाद एक ही वर्ष में फ्रेंच ओपन एकल और युगल खिताब जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश करेंगी।
No comments:
Post a Comment