![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83565615/photo-83565615.jpg)
नई दिल्ली मंगलवार को सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें वह यूरो कप 2020 में पुर्तगाल और हंगरी के मैच से पहले टेबल से कोका-कोला की दो बोतलें हटा दीं। इसके बाद कंपनी को चार बिलियन डॉलर का भारी नुकसान हुआ। कुछ लोगों ने इसके लिए रोनाल्डो की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें 'दोगले व्यवहार' वाला भी कहा। असल में इसके पीछे की वजह एक पुराना विज्ञापन है जिसमें रोनाल्डो खुद कोक का प्रचार कर रहे हैं। इस विज्ञापन में रोनाल्डो फ्रिज में रखीं कोका कोला के कैन पर फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। वह फुटबॉल की जगह आईस क्यूब को किक कर रहे हैं। यह 2006 का विज्ञापन है, जो कंपनी के विज्ञापन कैंपेन का हिस्सा था। इसके बाद जब रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोका कोला की बोतलें हटाईं तो लोगों ने वह पुराना वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि यह दोगलापन है क्योंकि रोनाल्डो खुद इसका प्रचार कर लोगों से इसे पीने को कह चुके हैं और अब वह कार्बोनेटेड ड्रिंक पीने से मना कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह सही तरीका है। उनका कहना है कि 15 साल पहले का वीडियो निकालकर उसे आज के संदर्भ में दिखाना सही नहीं है।
No comments:
Post a Comment