![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83080240/photo-83080240.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय टीम के साथ मुंबई में क्वारंटीन हैं। टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है जहां उसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद कोहली एंड कंपनी मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। कोहली ने शनिवार ने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। एक फैंस ने विराट की बिटिया वामिका को लेकर सवाल किया कि इसका मतलब क्या होता है और क्या वह उसकी एक झलक दिखा सकते हैं। इसपर विराट (Virat Kohli) ने कहा, ' वामिका देवी दुर्गा एक नाम है। नहीं, हमने (विराट और अनुष्का) यह तय किया है कि हम अपने बच्चे को तबतक सोशल मीडिया पर नहीं लाएंगे, जब तक उसे सोशल मीडिया की समझ नहीं हो जाती और खुद अपना फैसला नहीं ले पाती।' विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का चेहरा अब तक नहीं दिखाया है। विराट और अनुष्का जनवरी में बने थे पैरेंट्स विराट और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इसी साल पैरेंट्स बने हैं। कोहली और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी। वामिका (Vaamika) का जन्म 11 जनवरी, 2021 को हुआ था। विराट ने इस दौरान अपनी डाइट को लेकर भी खुलासा किया कि वह क्या खाते हैं। विराट की फिटनेस है लाजवाब वर्ल्ड के सबसे फिट क्रिकेटर्स में शुमार कोहली से जब एक फैंस ने पूछा कि वह अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करते हैं इसपर उन्होंने कहा कि खूब सारी सब्जियां, अंडे, दो कॉफी, दाल, कीनू, पालक और डोसा उनकी डाइट में शामिल है। कोहली ने कहा कि वह सब चीज संतुलित मात्रा में खाते हैं।
No comments:
Post a Comment