![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82856206/photo-82856206.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) 13 साल बाद भी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। 34 वर्षीय वहाब इस दौरान टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था। साल 2021 में वहाब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ या जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम से बाहर रखा गया था। 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मैचों में वहाब ने क्रमश: 83, 120 और 34 विकेट चटकाए हैं। इस पेसर ने 2011 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। वहाब ने गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 3 हाफ सेंचुरी लगाई है जिसमें नाबाद 54 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए थे। वहाब वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के कप्तान हैं। इस गेंदबाज ने हाल में क्रिकेट पाकिस्तान के रैपिड फायर राउंड में कुछ मजेदार सवालों के जवाब दिए। वहाब से पूछा गया कि किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल है तो उन्होंने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का नाम लिया। इस अनुभवी पेसर से जब ये पूछा गया कि विराट कोहली (Virat Kohli) या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में से किसका फोन कॉल पिक करेंगे इसपर वहाब ने कोहली का नाम लिया। वहाब ने बताया कि उनका फेवरेट एक्टर सलमान खान हैं जबकि क्रिकेट में रोल मॉडल वसीम अकरम हैं। 'आईपीएल की पीएसएल से तुलना बेमानी' हाल में वहाब ने कहा था कि आईपीएल से पाकिस्तान सुपर लीग की कोई टक्कर ही नहीं। वहाब ने स्वीकारा कि इंडियन प्रीमियर लीग का स्तर दुनिया की अन्य प्रतियोगिताओं में सबसे अलग है। हालांकि, उन्होंने PSL में होने वाली गेंदबाजी की तारीफ की थी और उसे सबसे बेहतर बताया था।
No comments:
Post a Comment