![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82824244/photo-82824244.jpg)
नई दिल्ली श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर आश्वस्त बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) के लिए निलंबित आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन रहा था। बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने 4 मई को इस टी20 लीग को बीच में ही रोकने का फैसला लिया। आईपीएल में राणा ने इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेला था। बायो बबल (bio-bubble) में खिलाड़ियों को उनकी फैमिली रखने की इजाजत थी। कई खिलाड़ी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गए थे। इस समय नीतीश राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राणा की पत्नी साची मारवाह (Saachi Marwah) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। इसमें साची पति नीतीश को पीठ पर उठाकर होटल में वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो आईपीएल के दौरान का है। नीतीश केकेआर की जर्सी में नजर आ रहे हैं। नीतीश का ये वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, ' इस वर्कआउट के बाद नीतीश राणा अगले मैच में 500 रन बनाने वाले हैं। दूसरे ने लिखा, ' शानदार।' जताई उम्मीद आईपीएल (Indian Premier League) और घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद राणा ने हाल में कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। राणा को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर मौका मिलने की उम्मीद है। जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे। नीतीश राणा ने आईपीएल 2021 में 201 रन बनाए राणा ने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 2266 रन बनाए हैं और उनका औसत 40 का रहा है। इसके अलावा आईपीएल 2021 के निलंबित सत्र में सात मैचों में 201 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment