![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82819758/photo-82819758.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का घोड़ों के प्रति प्रेम जगजाहिर हैं। जडेजा समय समय पर सोशल मीडिया पर घोड़ों के साथ अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करते रहते हैं। चोट के बाद आईपीएल 2021 (IPL 2021) के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले जडेजा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का ये खिलाड़ी घुड़सवारी करते हुए नजर आया। जडेजा वीडियो में भूरे कलर के घोड़े को फार्म हाउस में दौड़ाते नजर आए। इस वीडियो के कैप्शन में जडेजा ने लिखा, ' मैं अपनी राइडिंग स्किल्स को निखार रहा हूं।' जडेजा के इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, 'रविंद्र जडेजा किंग। दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुपर।' कॉमेंट करने वालों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भी पीछे नहीं रहे। वॉन ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' लव इट रॉकस्टार।' वॉन के इस कमेंट पर फैंस ने जमकर मजे लेने शुरू कर दिए। एक फैन ने लिखा, ' वॉन आप को जडेजा से प्यार हो गया।' इससे पहले जब जडेजा आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अपने घर लौटे थे तब भी उन्होंने घोड़े का फोटो शेयर किया था और उसका कैप्शन लिखा, ' मैं उस जगह पहुंच गया हूं जहां मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं।' वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे जडेजा जडेजा ने हाल में अपना वर्कआउट वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह ट्रेड मिल पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे थे। जडेजा की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय मुंबई में क्वारंटीन में हैं वहीं कई क्रिकेटर्स 24 को बायो बबल में प्रवेश करेंगे। टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए 2 जून को मुंबई से रवाना होगी।
No comments:
Post a Comment