![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2082709277/photo-82709277.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए ऑलराउंडर विजय शंकर ने हाल में कहा था कि वह भी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन जैसे बन सकते हैं। शंकर का मानना है कि ये दोनों पारी की शुरुआत करने से लेकर नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं।
![Vijay Shankar Trolls : ऑलराउंडर विजय शंकर की इंटरनेट पर हुई 'बेइज्जती', लोगों ने लिए जमकर मजे Vijay Shankar Trolls : ऑलराउंडर विजय शंकर की इंटरनेट पर हुई 'बेइज्जती', लोगों ने लिए जमकर मजे](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82709277,width-255,resizemode-4/82709277.jpg)
तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने कहा था कि यह कोई मजबूरी नहीं है कि किसी ऑलराउंडर को 6 या 7 नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी पड़े। अगर मैं टॉप ऑर्डर में आकर रन बना सकता हूं और विकेट ले सकता हूं तो ये टीम के लिए अच्छा ही होगा। अगर मुझे भी ऊपरी क्रम क्रम में बैटिंग का मौका मिले तो मैं भी इन ऑलराउंडर्स की तरह बन सकता हूं। शंकर की इस बात को सुन फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
@mufaddal_vohra Jacques Kallis and Shane Watson fans to Vijay Shankar :- #vijayshankar https://t.co/jjSBrm50qL
— ABDULLAH NEAZ (@AbdullahNeaz) 1621237475000
@mufaddal_vohra The problem with Vijay Shankar is he speaks more with his mouth rather than his bat
— Jofra 🎯 (@Niteish_14) 1621231021000
Indian fans after Vijay Shankar's statement: https://t.co/cF4hh4skS9
— Tanishq Ganu (@smart__leaks) 1621243184000
Vijay Shankar in IPL 2022 https://t.co/R4OYMraRg8
— The Beautiful game (@Leg_Gully) 1621231243000
Kallis and Watson reaction after Vijay Shankar’s comment https://t.co/fk8fmlvqGh
— Simran Kaur (@kaursimran_ind) 1621247272000
No comments:
Post a Comment