![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82518246/photo-82518246.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ()ने कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की पहली डोज सोमवार को ले ली। कोहली ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए फोटो शेयर की है। कोहली की अगुआई में टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 32 वर्षीय कोहली ने कोराना का टीका लगवाने के बाद लोगों से अपील की है कि जितना जल्दी हो सके, वैक्सीन लेने की कोशिश करें और सुरक्षित रहें। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा () ने भी सोमवार को कोरोना का टीका लगवाया। ईशांत ने पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। ईशांत भी पत्नी के साथ पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर ईशांत ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स का धन्यवाद किया। इससे पहले टीम के सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर कोरोना की पहली डोज लेने की जानकारी दी थी। रहाणे और उमेश ने शनिवार को किया था ये काम भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके का पहला डोज लगवा लिया है। 32 वर्षीय रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भाररतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं। रहाणे ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया था, ‘टीके का पहला डोज आज लगवा लिया। मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीके लगवाने की अपील करता हूं।’ उमेश ने भी पहला टीका लगवाने के बाद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘टीका लगवा लिया है। सभी चिकित्साकर्मियों का बहुत बहुत धन्यवाद और मेरा प्रत्येक से अनुरोध है जब भी आपको मौका मिले टीका लगवाएं।’इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य काोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था।
No comments:
Post a Comment