![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82966291/photo-82966291.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सितंबर-अक्टूबर की विंडो में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए मैचों का आयोजन करवाने की योजना बनाई है। बीसीसीआई का प्लान है कि यूएई में इस दौरान आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच खेल लिए जाएं। हालांकि ऐसा करना बीसीसीआई के लिए कितना आसान होगा यह अपने आप में एक बड़ा अहम सवाल है। कई टीमों के अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम हैं और इसके अलावा कई अन्य चुनौतियां भी हैं। एक नजर डालते हैं उन बाधाओं पर जिन्हें बीसीसीआई को पार करना होगा। पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 16 टीमों का यह टूर्नमेंट भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस महामारी में भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में रहा है। और यह माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप का आयोजन भी यूएई में करवाया जा सकता है। और अगर ऐसा होता है तो बोर्ड के लिए आईपीएल के बबल से निकलकर वर्ल्ड कप के बबल में जाना एक बड़ी समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं अगर दोनों टूर्नमेंट एक ही देश (यूएई) में खेले जाएंगे तो आईसीसी के लिए दुबई, अबू धाबी और शारजाह में मैदान तलाशना संकट खड़ा कर सकता है। आईसीसी चाहेगा कि आईपीएल और वर्ल्ड कप के बीच कुछ समय का अंतराल हो ताकि पिच और बाकी माहौल को तैयार किया जा सके। साथ ही खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पूरा वक्त मिल सके इस पर आईसीसी की नजर होगी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों का क्या होगा इंग्लैंड की सीमित ओवरों की लगभग पूरी टीम ही आईपीएल का हिस्सा है। कप्तान इयॉन मॉर्गन, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, टॉम और सैम करन, मोईन अली, जेसन रॉय और अन्य। हालांकि ईसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऐश्ले जाइल्स ने साफ किया था कि खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद और टी20 वर्ल्ड कप से पहले द्विपक्षीय सीरीज में खेलना होगा। इंग्लैंड को बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज सितंबर और अक्टूबर में प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड को पाकिस्तान में सीरीज खेलनी है। बायो-बबल का क्या कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है ऐसे में यूएई की सरकार कोविड के क्वॉरनटीन को लेकर क्या नियम बनाती है इस बात पर भी ध्यान देना होगा। बीते साल तो बबल से बबल ट्रांसफर की सुविधा थी लेकिन क्या इस बार भी ऐसा होगा यह देखना दिलचस्प होगा। कैरेबियन प्रीमियर लीग आईपीएल में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की काफी अहमियत होती है। लगभग हर टीम में कैरेबियाई सितारे नजर आते हैं। हालांकि 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में न सिर्फ वेस्टइंडीज के बड़े खिलाड़ी बल्कि इस लीग में खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों का आईपीएल प्लान गड़बड़ा सकता है। अब सवाल यह है कि कैसे खिलाड़ी सीपीएल में खेलने के बाद बिना कोई मैच गंवाए आईपीएल में पहुंच सके। इसके लिए संभव है कि वेस्टइंडीज सीपीएल और उससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज में कुछ बदलाव करे। पाकिस्तान को जुलाई के आखिर में वेस्टइंडीज का दौरा करना है। 28 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे में पाकिस्तान टीम को पांच टी20 इंटरनैशनल और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह दौरा 24 अगस्त को समाप्त होना है।
No comments:
Post a Comment