![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82678355/photo-82678355.jpg)
नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका के ऑफ ब्रेक गेंदबाज सिमोन हार्मर (Simon Harmer) ने काउंटी क्रिकेट में कमाल कर दिया है। इंग्लैंड में जारी काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में हार्मर ने एसेक्स की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर (Essex vs Derbyshire) के खिलाफ एक पारी में कुल 9 विकेट चटकाए। हार्मर के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है हार्मर के करियर का यह बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने 25.5 ओवर की गेंदबाजी में 9 ओवर मेडन रखते हुए 80 रन देकर कुल 9 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। 32 वर्षीय हार्मर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एसेक्स ने डर्बीशायर को 146 रन पर ढेर कर दिया। डर्बीशायर के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके डर्बीशायर के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। एसेक्स की ओर से एक विकेट डैन लॉरेंस के खाते में गया। एसेक्स ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 412 रन बनाकर घोषित की थी। फॉलोआन खेलने पर मजबूर डर्बीशायर की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 97 रन बना चुकी है। हार्मर ने 5 टेस्ट मैचों में 20 विकेट चटकाए हार्मर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 5 टेस्ट मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं। 156 फर्स्ट क्लास मैचों में हार्मर के नाम 668 विकेट दर्ज हैं। काउंटी में खेलकर खुद को तैयार कर रहे इंग्लिश खिलाड़ी इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी इस समय काउंटी क्रिकेट में खेलकर खुद को आगामी टूर्नामेंट्स के लिए तैयार कर रहे हैं। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम 2 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच 10 जून से खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड का सामना टीम इंडिया से होगा। भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने सामने होंगी
No comments:
Post a Comment