![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82163205/photo-82163205.jpg)
नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र में धमाकेदार शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में दोनों हैप्पी मूड में दिखाई दे रहे हैं। कोहली ने कैप्शन के तौर पर दिल की इमोजी बनाई है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रही है। अब तक इसे इंस्टाग्राम पर लगभग 44 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। तस्वीर में दोनों का कैजुअल लुक में हैं, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। विराट ने कैप के साथ ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी है, जबकि अनुष्का शर्मा ब्लैक ऐंड वाइट टॉप में बेहद हसीन लग रही हैं। उल्लेखनीय है कि कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने टूर्नामेंट के सभी 3 मुकाबले जीते हैं और वह 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है। कोहली की टीम ने अभी तक एक भी सीजन का खिताब नहीं जीता है। इस बार फैंस को इस अधूरे सपने को पूरा करने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment