![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82331992/photo-82331992.jpg)
नई दिल्लीओपनर पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) ने गुरुवार को 41 गेंदों में तूफानी 82 रन ठोकते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स पर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड ने अभिनेत्री प्राची सिंह () ने इंस्टाग्राम पर कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को इस सत्र के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मिलने वाले सभी पुरस्कारों को पैक करने के लिए एक नए सूटकेस की आवश्यकता हो सकती है। साव ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 41 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली और दिल्ली की जीत के नायक बने। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। जब उन्होंने अपना पुरस्कार एकत्र किया और मैच के बाद की अवॉर्ड सेरिमनी में प्रसारकों से बात की तो प्राची, जो साव के साथ डेटिंग कर रही हैं (ऐसी अफवाह है) ने उसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कीं। प्राची ने पर इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'आप पर गर्व है। दूसरी तस्वीर के लिए कैप्शन में उन्होंने कहा, 'उन सभी पुसस्कारों को पैक करने के लिए एक नया सूटकेस चाहिए।' इस पारी ने ऑरेंज कैप स्टैंडिंग में भी साव को शीर्ष तीन में प्रवेश करने में मदद की। साव के नाम अब 270 रन हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment