![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82309184/photo-82309184.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने दाएं हाथ की सर्जरी के बाद अभ्यास शुरू कर दिया है। चोट के कारण आर्चर आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर हो गए हैं। आईपीएल में आर्चर को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलना था। 26 वर्षीय आर्चर के काउंटी क्लब ससेक्स (Sussex) ने हाल में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें आर्चर नेट्स में पहले की तरह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। आर्चर ओवर की शुरुआत खतरनाक बाउंसर से करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बल्लेबाज आर्चर के बाउंसर ने खुद को बचाने के लिए गिर जाता है। इंग्लैंड के इस पेसर का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ईसीबी ने कही थी ये बात हाल में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने घोषणा की थी कि आर्चर आईपीएल के 14वें सत्र में वापसी नहीं कर पाएंगे। इंग्लैंड के 26 साल के गेंदबाज ने इस सप्ताह अभ्यास शुरू किया है। ईसीबी और ससेक्स की टीमें उनकी प्रगति की निगरानी करना जारी रखेंगी। ईसीबी से जारी बयान में कहा था, ‘आर्चर अब अगले सप्ताह से ससेक्स के साथ पूर्ण अभ्यास शुरू करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह अगले 15 दिनों में क्रिकेट में वापसी करेंगे और इस दौरान वह दर्द मुक्त रहते हुए गेंदबाजी करना जारी रखेंगे।' 29 मार्च को हुई थी सर्जरी आर्चर के दाहिने हाथ की 29 मार्च को सर्जरी की गई थी। आर्चर की आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद थी कि वह टूर्नामेंट के बाद के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।
No comments:
Post a Comment